क्राइम

कुमाऊं # प्रकाश पंत समेत आठ इनामी बदमाशों पर घोषित इनामी राशि को किया गया दोगुना

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। अलग-अलग आपराधिक मामलों में सालों से फरार चल रहे आरोपितों पर पुलिस ने इनामी राशि दोगुना कर दी है। डीआइजी के निर्देश पर रकम को 25 हजार से 50 हजार कर दिया गया है। अगर आम लोग इन्हें पकड़वाने में पुलिस की मदद करेंगे या फिर सटीक सूचना देते हैं तो उनका नाम गोपनीय रख यह पैसे उन्हें मिलेंगे। फरार आरोपितों पर हत्या से लेकर धोखाधड़ी तक के मुकदमे दर्ज है। किसी भी आपराधिक मुकदमे में नाम आने पर पुलिस चार्जशीट तैयार करती है। आरोपितों को कोर्ट में भी पेश होना पड़ता है। पेशी से गायब होने पर वांछित करार देकर गैर जमानती वारंट भी जारी होते हैं। जिसके बाद पुलिस का प्रयास रहता है कि हर हाल में आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए।
डीआइजी कार्यालय के मुताबिक तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी अतुल बिष्ट, चोपड़ा रामनगर निवासी किशोर राम, धामपुर जिला बिजनौर निवासी रजनीश, लोहाघाट क्षेत्र निवासी प्रकाश पंत, बिहार के पूर्वी चम्पारन निवासी बेलुवा, पूर्वी चम्पारन निवासी रिजाय, मुखानी निवासी कोचिंग संचालक सुमित कुमार शर्मा उर्फ गौरव वाष्र्णेय और बसंतकुंज दिल्ली निवासी रविंद्र सिंह अलग-अलग मामलों में साल 2002 से लेकर 2019 से फरार चल रहे हैं। पहले इन सभी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिसे अब 50 हजार कर दिया गया है।

मुठभेड़ में ढेर होने पर जांच के बाद मिलेगा इनाम
डीआइजी कार्यालय के मुताबिक तलाश के दौरान अगर आरोपित की पुलिस संग मुठभेड़ में मौत हो जाए तो पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही इनामी रकम दी जाएगी। वहीं, पुलिस समय-समय पर वांछितों की धरपकड़ को अभियान तो चलाती है लेकिन इन आठ लोगों का सुराग नहीं लग सका है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड