जनपद चम्पावत

11 सूत्रीय मांगों को लेकर चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति का धरना जारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला अस्पताल को बेस अस्पताल के रूप में संचालित करने, जिला मुख्यालय में पृथक से एआरटीओ कार्यालय खोलने, चम्पावत में खेल स्टेडियम बनाए जाने, सीवर लाइन बनाए जाने, जिला मुख्यालय के आइटीआइ में नए व्यवसायिक ट्रेड स्वीकृत कर संचालित करने, जिला मुख्यालय के पॉलीटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइन, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, आइटी इंफोरमेशन, फार्मेसी व कंप्यूटर ट्रेड संचालित करने, जिला मुख्यालय के नर्सिंग कॉलेज के लिए पदों की स्वीकृति प्रदान करने, जेल की भूमि में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने, धौन दियूरी रोड को बनाए जाने, चम्पावत शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने व तल्लादेश में महाविद्यालय स्वीकृत किए जाने की मांग को लेकर चम्पावत विकास संघर्ष समिति का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस संबंध का एक ज्ञापन सीएम को भेजा गया। धरने में समिति के संयोजक हरेंद्र बोहरा, अध्यक्ष बसंत तड़ागी, युवा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महर भूप्पी, मोहन सिंह चौधरी, विनोद प्रकाश वर्मा, रमेश सिंह मनराल, देव सिंह चौधरी, भवान सिंह चौधरी, मोहन चंद्र बिष्ट, सुभाष सिंह तड़ागी, नारायण सिंह तड़ागी, लीलाधर भट्ट, नारायण सिंह तड़ागी, युगल सिंह कुंवर, रजत तड़ागी, प्रताप सिंह बिष्ट, विकास साह, कमल बिष्ट आदि शामिल रहे।