उत्तराखण्डचंपावतनवीनतमपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने से छूट रहे यूपी के युवा निराश न हों, 26 नवंबर से दानपुर में होने वाली भर्ती में शामिल होने का मिलेगा मौका

ख़बर शेयर करें -

Oplus_0

चम्पावत। जनपद पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने से छूट रहे यूपी यानी कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। जो युवा टनकपुर, चम्पावत या फिर अन्य किसी स्थान पर यातायात के साधन उपलब्ध न होने के चलते पिथौरागढ़ में 21 व 22 नवंबर को होने वाली भर्ती में शामिल होने से रह जाएंगे, उन्हें 26 नवंबर से एक दिसंबर तक बिहार के दानपुर में होने वाली भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस संबंध का एक पत्र सेना की ओर से ​पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को दिया गया है। इसी आधार पर पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने भी चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल व उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर इस संंबंध में जानकारी उनके जिलों में फंसे युवाओं तक पहुंचाने की अपील की है।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरी गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव

वहीं टनकपुर के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया की टनकपुर में युवाओं की अच्छी खासी भीड़ जमा है। वे पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए मारामारी पर उतारू हैं। उनके लिए अतिरिक्ति बसों का प्रबंध किया गया है। वहीं उन्होंने बताया है कि पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर टनकपुर में फंसे यूपी के युवाओं को बिहार के दानपुर में 26 नवम्बर से 01 दिसंबर तक आयोजित होने वाली भर्ती की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए ककराली गेट में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस, आवश्यक सूचना

वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती रेली चल रही है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के युवा हिस्सा ले रहे हैं । सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिये दिनांक 26 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक दानापुर (बिहार) में भी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश के जो उम्मीदवार पिथौरागढ़ की भर्ती में किसी कारण से नही पहुंच पा रहे हैं वह निराश न हों । ऐसे उम्मीदवार दिनांक 26 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक दानापुर (बिहार) में होने वाली भर्ती में भी हिस्सा ले सकते हैं ।

मीडिया सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़