नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक गई निर्दयी मां, देवदूत बन पहुंची पुलिस
देहरादून। ऋषिकेश से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। वहां पर एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया। रायवाला पुलिस को देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फॉर्म के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्ची मिली। देर रात थाना पुलिस ने नवजात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भेजा। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक देर रात देहरादून पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग के पास एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी है। सूचना पर मिलने पर रायवाला थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची, तो एक नजवात बच्ची ईटों के ढेर पीछे रो रही थी। नवजात को झाड़ियों से निकालने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन बच्ची के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस वाहन से नवजात को राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची, अस्पताल के चिकित्सक की मौजूदगी में नर्स हेमलता के सुपुर्द कर दिया। रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया की नजवाज बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसका कुछ घंटे पहले ही जन्म हुआ। बताया मामले की जांच की जा रही है।