चम्पावत के एसडीएम सदर का 72 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, तलाश जारी
चम्पावत। एसडीएम सदर अनिल चन्याल को संदिग्ध हालात में लापता हुए 72 घंटे से भी अधिक समय गुजर गया है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार उनकी तलाश कर रही हैं। मालूम हो कि एसडीएम सदर चन्याल आखिरी बार बीते शनिवार को देखे गए थे। उन्होंने खानसामे को छुट्टी दी थी। वे सरकारी मोबाइल फोन को आपदा में जमा करने की बात लिखा पत्र कमरे में छोड़ गए थे। सोमवार को जब डीएम समीक्षा बैठक ले रहे थे, तो एसडीएम अनुपस्थित रहे। पता लगाने पर इस बात का पता चला कि एसडीएम लापता हैं। एसडीएम की तलाश में चम्पावत जिले की पूरी पुलिस फोर्स जुटी हुई है। एसडीएम अपने कमरे से कब और किसे ओर को निकले इस बात की जानकारी हासिल करने को सीसीटीवी फुटेल खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस को इस संबंध में कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के जरिये भी एसडीएम का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार को जिला सभागार में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, लेकिन बैठक में एसडीएम सदर चन्याल मौजूद नहीं थे। उन्हें फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ आया। एसडीएम के खाना बनाने वाले खानसामे से जब उनके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि बीते शनिवार को एसडीएम ने उसे छुट्टी दे दी थी। सोमवार को वह अपनी ड्यूटी पर लौटा तो एसडीएम के कमरे में ताला लगा हुआ था लेकिन लॉबी खुली थी। जानकारी मिली है कि शनिवार को एसडीएम किसी को कुछ बताये बिना कहीं चले गए हैं। वह अपना सरकारी फोन अपने कमरे में रखा छोड़ गए हैं। साथ में उन्होंने एक पत्र अपनी टेबल पर छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि ष्ये सरकारी नंबर आपदा में जमा करवा देना। पुलिस के मुताबिक, बीते शनिवार को खानसामे को एसडीएम ने छुट्टी दे दी थी। जब खानसामा ड्यूटी पर लौटकर आया तो खुली मिली लॉबी में एसडीएम का सरकारी फोन और पत्र रखा पाया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया है कि जिले की एसओजी, सर्विलांस टीम समेत जिला पुलिस की टीम लापता एसडीएम सदर अनिल चन्याल की खोजबीन में जुटे हैं। उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
हल्द्वानी में रहता है एसडीएम का परिवार
चम्पावत। लापता एसडीएम अनिल चन्याल का निजी आवास हल्द्वानी के दमुआढूंगा में है। उनका परिवार हल्द्वानी में ही रहता है। चम्पावत में चन्याल अकेले ही रहते हैं। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में चन्याल के परिजनों से भी उनके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
