मनोरंजन

उत्तराखंड # राम झूला बाजार में हुई फिल्म गुडबाय की शूटिंग, अमिताभ बच्‍चन को देखने के लिए उमड़ी भीड़

ख़बर शेयर करें -
मुनिकीरेती पार्किंग में फिल्म गुडबाय की शूटिंग के दौरान शाट समझते सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन। जागरण

ऋषिकेश। फिल्म निर्देशक विकास बहल की हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग मंगलवार को मुनिकीरेती के राम झूला बाजार में हुई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारों के साथ दो सीन फिल्माए जाने थे। कई बार कट और एक्शन के बीच करीब 10 घंटे में यह सीन शूट किए गए। इस दौरान अमिताभ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे।
मंगलवार को मुनिकीरेती के राम झूला बाजार में सुबह नौ बजे अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, सह अभिनेता सुनील ग्रोवर पहुंच गए थे। राम झूला पार्किंग के समीप शूटिंग के लिए सेट लगाया गया था। सफेद कुर्ता, पजामा और शाल ओढ़े अमिताभ बच्चन के ऊपर पार्किंग में खड़ी कार के समीप कुछ सीन फिल्माए गए। इसके बाद रामझूला बाजार के समीप शूटिंग की गई। सीन हालांकि ज्यादा बड़े नहीं थे, इन्हें पूरा करने में निर्देशक को कई बार कट और एक्शन मोड पर आना पड़ा। करीब 10 घंटे शूटिंग को पूरा करने में लग गया। शाम करीब सात बजे अमिताभ बच्चन कार में बैठकर नरेंद्र नगर स्थित होटल की ओर रवाना हो गए।

पूरे दिन परेशान रहे पर्यटक
वर्तमान में बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक और श्रद्धालु लक्ष्मण झूला स्वर्गाश्रम घूमने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। राम झूला पार्किंग के बाद गंगा पार जाने के लिए नाव घाट और राम झूला पुल एकमात्र जरिया है। शूटिंग के कारण इस रास्ते पर बेरिकेडिंग से बंद कर दिया गया था। इस कारण पूरे दिन लोग परेशान रहे। शूटिंग में जब ब्रेक आता था तो तब इन सभी लोग को आवागमन की सुविधा दी जाती थी। शूटिंग देखने के लिए बाहर से आए पर्यटक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहे। भीड़ में शामिल कई लोग अमिताभ बच्चन की मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड