उत्तराखण्डनवीनतममनोरंजन

चम्पावत के लटोली गांव में जोरशोर से चल रही उत्तराखंडी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग

ख़बर शेयर करें -
उत्तराखंडी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ के कलाकार।

चम्पावत। जोधा फिल्म्स के बैनर तले बन रही उत्तराखंड प्रादेशिक फीचर फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम लटोली में जोरशोर से चल रही है। शूटिंग के चौथे दिन कई आउटडोर व इनडोर दृश्यों को फिल्माया गया। यह दृश्य मुख्य कलाकार परमेंदर रावत, राजेश नौगांईं, रणवीर चौहान, भावना नेगी व वन्दना सुन्द्रियाल पर फिल्माए गए। शुक्रवार को कुल सात दृश्य फिल्माए गए। निर्देशन उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत ने किया तथा सुंदर दृश्यों को डीओपी ध्रुव त्यागी ने फिल्माया। शूटिंग में खुशहाल सिंह बिष्ट, प्रदीप नैथानी, आरके वशिष्ठ, रश्मि मिश्रा, तारा शर्मा, नीरज जोशी, जगदीश तिवारी व मुश्तकीम का विशेष सहयोग रहा। फिल्म निर्माण में लगी यूनिट को लटोली के ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है। फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। जबकि निर्देशक सुशीला रावत हैं। टीम लीडर नीरज जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग आने वाले दिनों में चाय बागान, मल्ली चौकी, पैती, एबट माउंट, बापरू आदि स्थानों पर होनी है। फिल्म निर्माण का उदृदेश्य उत्तराखंडी संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय युवाओं को रोजगार देना भी है।

उत्तराखंडी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की निर्देशक सुशील रावत व अन्य।
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड