कपकोट के लीती गांव में साम्प्रदायिकता की चिंगारी, बाहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने से लोग भड़के
बागेश्वर। राज्य में भू कानून की मांग के बीच कपकोट तहसील के लीती गांव में बाहरी व्यक्ति द्वारा जमीन खरीदे जाने से ग्रामीण आकोशित हो उठे हैं। आज ग्रामीणोंं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कपकोट के तहसीलदार को मामले से अवगत कराया और बाहरी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री को तुरंत निरस्त करने की मांग की। उनका कहना है कि यदि यह रजिस्ट्री निरस्त ना की गई तो ली थी गांव में धार्मिक व सामाजिक उन्माद फैल सकता है। तत्काल पंजीकरण निरस्त नहीं किए जाने पर गांव के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद नईम ने लीती गांव में भूमि क्रय की है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को कानों कान नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भोली-भाली जनता भविष्य को लेकर चिंतित है। इससे शांत इलाके में अशांति फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति की भूमि रजिस्ट्री को तत्काल निरस्त किया जाए। ऐसे लोगों के क्षेत्र में आने पर प्रतिबंध भी लगया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया तो भविष्य में इसका खामियाजा भी प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर सुरेश कांडपाल, महिपाल, जगदीश सिंह, खीम सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद रहे।