जनपद चम्पावतशिक्षास्वास्थ

टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को दी टेली-मेडिसिन व ई-हॉस्पिटल की जानकारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्थानीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र छात्राओं ने संस्थान द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए हुए गांव मल्ली छीनी व तल्ली छीनी में जाकर ग्रामीणों को टेली-मेडिसिन तथा ई-हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा संचालित टेली मेडिसिन पोर्टल ई-संजीवनी के बारे में बताया और साथ भी यह भी सिखाया कि सभी लोग इस पोर्टल में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा चिकिसकीय परामर्श जैसे रोग के निदान हेतु सलाह, दवाइयां व मेडिकल रिपोर्ट आदि साझा कर सकते हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम के बाद ग्रामीणो ने खुशी जताई तथा संस्थान का धन्यवाद अदा कर कहा कि इस कोरोना संकट में जिस तरह से हालात बने हैं, उसे देखते हुए इस ई संजीवनी पोर्टल को इस्तेमाल करना अब अनिवार्य हो गया है। ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि इस पोर्टल का इस्तेमाल अब वह नियमित रूप से किया करेंगे। कार्यक्रम का संचालन हिमानी खर्कवाल द्वारा किया गया तथा संस्थान की महिलाकर्मी रेखा जुकारिया ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। संस्थान की ओर से इस जागरूकता कार्यक्रम में निकिता जोशी, आरती आर्या, आँचल सिंह, नीरज खत्री, नवीन नेगी, हिमांशु बिष्ट, गौरव भट्ट, मेघा भट्ट, यश भट्ट आदि छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही संस्थान में टेली मेडिसिन सेन्टर की स्थापना होगी। जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो अभी भी मोबाइल, लैपटॉप तथा इंटरनेट की सुविधा से वंचित हैं, वह संस्थान में आकर इस डिजिटल प्लेटफार्म का लाभ ले सकेंगे। संस्थान के शिक्षक अलप महर को उन्नत भारत अभियान के तहत संस्थान का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।