समझौता वार्ता में नहीं बनी बात, शिक्षकों ने किया आंदोलन जारी रखने का ऐलान
चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान की मांग के लिए शनिवार को दूसरे दिन भी सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले शिक्षकों की मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित से हुई समझौता वार्ता बेनतीजा रही। शिक्षकों ने शिक्षा भवन में जोरदार नारेबाजी करते हुए मांगें पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा की अध्यक्षता और महामंत्री बंशीधर थ्वाल के संचालन में शनिवार को धरना स्थल पर आयोजित सभा में शिक्षक नेताओं का कहना था कि संगठन की ओर से पिछले एक साल से शिक्षकों की जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान की मांग के लिए अधिकारियों के साथ लगातार पत्राचार और वार्ता की जा रही है। लेकिन अभी तक एक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे शिक्षकों को अपने हक की लड़ाई के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि 2006 से 2009 तक भविष्य निधि के ब्याज की धनराशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों में प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। प्रदर्शन करने वालों में अमित वर्मा, रुद्र सिंह बोहरा, कुंवर सिंह प्रथोली, कैलाश चंद्र ओली, नरेंद्र सिंह, भुवन नाथ, महेश चंद्र उप्रेती, गिरधर राम, राजकिशोर सिंह आदि शामिल रहे।