जल संस्थान की बाउंड़ी वॉल गिरने से टहलने निकली शिक्षिका की हुई
देहरादून। राजधानी देहरादून में रविवार शाम नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर खुर्द इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी शिक्षिका विजय लक्ष्मी रोजाना की तरह अशोक विहार स्थित पार्क में टहलने गई थीं। इसी दौरान जल संस्थान भवन की बाउंड्री वॉल अचानक भरभराकर गिर पड़ी। दीवार का भारी मलबा सीधे उनके ऊपर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि महिला को बचने का कोई मौका नहीं मिला। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी। कई बार इसकी मरम्मत की मांग की गई, लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित विभाग से जवाब-तलब भी किया जा सकता है।
