चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अनूठी पहल, ‘नगर सेवक, जनता के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

वार्डों में जाकर बैठक के माध्यम से सुन रही लोगों की समस्याएं, जूप वार्ड से हुई अभियान की शुरुआत

Ad Ad

चम्पावत। चम्पावत की पहली महिला पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने नगर पालिका क्षेत्र में अनूठी पहल शुरू की है। वे ‘नगर सेवक, जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत वह वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके सुझाव भी ले रही हैं।

नगर पालिका के जूप वार्ड से पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने वार्ड वार बैठक कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने वहां लीसा फैक्ट्री, जूप तोक में लोगों की समस्याओं को सुना। वार्ड की सभासद गीता अधिकारी ने जनता के माध्यम से लोगों की समस्याओं को पालिकाध्यक्ष के समक्ष रखा। इस दौरान मंदिरों का सौंदर्यीकरण, संपर्क मार्गों का निर्माण व सुधारीकरण, नाली निर्माण, आवागमन, पथ-प्रकाश आदि की समस्याएं उठीं। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि वह नगर सेवक हैं और चम्पावत नगर के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ और सुंदर रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। वार्डों में लोगों से मिलकर वह प्रमुख समस्याओं को सुन रही हैं और सामंजस्य स्थापित करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ कलावती सक्टा, पुष्पा ओझा, राकेश अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

पालिकाध्यक्ष की पहल का लोगों ने किया स्वागत
चम्पावत। नगर सेवक, जनता के द्वार कार्यक्रम की पहल का लोगों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय को पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अनुभव है। पालिका बनने के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है किसी पालिकाध्यक्ष ने वार्ड में स्वयं जाकर बैठककर समस्याएं सुनी हों। सर्वसम्मति से वार्ड की मुख्य समस्याएं नोट होंगी तो निश्चित रूप से उनका समाधान संभव है।

Ad