उत्तराखण्डहादसा

वाहन खाई में गिरा.वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनपद चमोली में गैरसैण मार्ग पर में खाई में वाहन गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया।
मंगलवार को थाना कर्णप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैण मार्ग के पास एक वाहन खाई मे गिर गया है। जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी रतन शाही अपनी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त वाहन UK07 AD 4432 संजय सिंह रावत उम्र -40 पुत्र दीपक सिंह रावत ग्राम सिरी, तहसील – कर्णप्रयाग, जिला – चमोली उत्तराखण्ड चला रहा था जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।