थपलियाल खेड़ा के ग्रामीणों ने एसडीएम को समस्याओं से अवगत कराया


टनकपुर। नेपाल बॉर्डर से लगी ग्राम सभा सैलानीगोठ के अति दुर्गम क्षेत्र थपलियाल खेड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार को समाजसेवी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी व सीआईएसएफ की ओर से होने वाली सघन चेकिंग के चलते उन्हें आवागमन करने और जरूरी सामान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि बॉर्डर पर तैनात एजेंसियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यह सब किया जाता है। फिर भी वे इस संबंध में एजेंसी के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, महामंत्री मुकेश जोशी, उप प्रधान भुवन कलौनी, गोविंद सिंह महर, नरेश महर आदि मौजूद रहे।


