आदर्श जनपद की परिकल्पना हो रही है साकार, हर दिशा में आगे बढ़ने को तैयार है मॉडल चम्पावत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना की ओर जनपद तेजी से अग्रसर है। फिर चाहे वह विकास के क्षेत्र में हो या शिक्षा के, पर्यटन में हो या स्वास्थ्य के, कृषि के क्षेत्र में हो या फिर बागवानी के, या फिर चाहे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्रता से पूरा किया जाना हो, जनपद चम्पावत प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
चम्पावत के क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री मॉडल चम्पावत की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं। जिससे जनपद वासियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है, जिससे उनकी आर्थिकी भी बढ़ रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत हेतु अनेक घोषणाएं अभी पुनः की गई हैं तथा धनराशि भी जारी की जा रही है पुनः विभिन्न योजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है जिसमें सिप्तेश्वर पावर हाउस को पुनर्जीवित किए जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव के क्रम में 1.25 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
ऐसे ही ओखलढुंगा झील के सुरक्षात्मक एवं विकास कार्य हेतु 0.75 करोड़ की स्वीकृति, टनकपुर में नई गौशाला में पशु चिकित्सालय का निर्माण हेतु 0.85 करोड़, चम्पावत नगर पंचायत में नागार्जुन पार्क का विस्तार एवं सौंदर्यकरण एवं डीपीआर तैयार हेतु 1.00 करोड़, हिंगला देवी वन पंचायत को मॉडल अर्बन फॉरेस्ट (मीयावाकि) के रूप में विकसित किए जाने हेतु 0.70 करोड़, आमखर्क (चोराकोट) मै 07 मूर्ति स्मारक एवं स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का जीर्णोद्धार कार्य हेतु 0.75 करोड़, पाली घूरचूंग एवं बूढ़ाखेत के मध्य अस्थाई मोटर पुल का निर्माण (एनएच के विकल्प के रूप में) 0.81 करोड़ की धनराशि, अमोड़ी में हाउस ऑफ हिमालया का विपणन केंद्र की स्थापना 1.1 करोड़ ( 0.60 करोड़ रीप से पोषित), बाघ बगुड़ी में कॉर्बेट पार्क की स्थापना हेतु धनराशि 0.25 करोड़ दी जाएगी, चंपावत की 10 सहकारी समितियों के आधार/सीएससी केंद्र की स्थापना हेतु धनराशि 0.60 करोड़ दी जाएगी,चल्थी नौलापाल मार्ग (pmgsy) के सुधारीकरण कार्य हेतु धनराशि 1 करोड़ दी जाएगी, स्वाला में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में चार अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण हेतु धनराशि 1.25 करोड़ दी जाएगी, जायका, लकड़ी टाल एवं कलेक्ट्रेट में पार्किंग का निर्माण (सभी डीपीआर टीएसी उपरांत आवास विभाग में प्रस्तुत) किया जाएगा, नरियाल गांव में आदर्श गौशाला का निर्माण हेतु धनराशि 3.40 करोड़ दी जाएगी, नरियाल गांव में एबीसी सेंटर स्वान बधियाकरण की स्थापना हेतु 4.68 करोड़ दी जाएगी, चंपावत में पुलिस लाइन में बाढ़ सुरक्षा संदक रिक्लेमेशन का प्रस्ताव धनराशि 5.8 करोड़ दी जाएगी, पूर्णागिरि तहसील में मिनी विकास भवन/ बार भवन का निर्माण प्रस्ताव धनराशि रुपए 4.75 करोड़ दी जाएगी, कस्तूरबा छात्रावास टनकपुर व विस्तारीकरण प्रस्ताव धनराशि 3.85 करोड़ दी जाएगी, टनकपुर बनबसा में वेंडिंग जोन का निर्माण डीपीआर शहरी विकास में प्रस्तुत किया जाएगा, वुडम में बहुत उद्देश्य भवन की स्थापना प्रस्ताव धनराशि 3.50 करोड़ दी जाएगी, पोथ में कोटकेंद्री- सेलागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा, जनपद के 74 छूटे टोक में विद्युत आपूर्ति हेतु धनराशि रुपए 19.22 करोड़ दी जाएगी।
चम्पावत में महिला प्रौद्योगिकी पार्क का स्थापना प्रस्ताव हेतु धनराशि 0.6 0 करोड़ दी जाएगी, चम्पावत में चिल्ड्रन पार्क की स्थापना की जाएगी, टनकपुर उप चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट में डायलिसिस सिटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी, चौकी गांव में टी गार्डन में हवाई पट्टी की स्थापना की जाएगी, सिप्टी वाटर फॉल का सौंदर्यकरण किया जाएगा। खोकिया से मंच तक चिड़ियाघर स्थापित किया जाएगा, मलाडेश्वर, क्रांतेश्वर, मनेश्वर, भागेश्वर, ताडकेश्वर, दीप्तेश्वर, झालीमाली मंदिर का सौंदर्यकरण किया जाएगा, नौनचूला में ट्रैक रूट वह सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा आदि घोषणाओं की क्रियान्वयन हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु तत्काल अग्रेत्तर कार्रवाई कार्य किया जा रहा है। ताकि शीघ्र अति शीघ्र जनपद वासियों को हर प्रकार की सुविधा प्राप्त हो तथा जनपद चम्पावत पूरे राज्य में ही नहीं पूरे देश में एक मॉडल जिले के रूप में पहचाना जाए।