चम्पावत : जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बाराकोट में आयोजित तहसील दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनीं, अफसरों को दिए ये निर्देश
बाराकोट/चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में विकासखंड कार्यालय सभागार बाराकोट में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि सभी अधिकारी जन–सामान्य की शिकायतों/आपत्तियों को गंभीरता व गहनता से सुनें और नागरिकों की समस्याओं एवं मसले का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी स्थानीय नागरिक तहसील स्तर की समस्याओं/आपत्तियों के लिए अनावश्यक जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाएं, इसलिए उनकी समस्या तहसील स्तर पर ही निस्तारित हो जानी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न जन समस्याएं एवं सामाजिक मुद्दे सुनें।
निर्वतमान ग्राम प्रधान/प्रशासक राजेश अधिकारी ने विकासखण्ड बाराकोट की विभिन्न समस्याओं मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत बाराकोट घटकू मंदिर वलकिना से पटयूड़ा तक सड़क निर्माण हेतु सर्वे टेण्डर होने के बाद कार्य शुरू न होने व बाराकोट लिफ्ट पेयजल योजना में पंपिंग का कार्य लगभग दो वर्षों से अधूरा होने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
तहसील दिवस में क्षेत्र के समाजसेवी योगेश जोशी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी के समक्ष बाराकोट क्षेत्र के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। इनमें प्रमुख रूप से सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, धार्मिक स्थानों के विकास और क्षेत्रीय बुनियादी सुविधाओं के सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया। योगेश जोशी ने पम्दा-क्वारकोली मोटर मार्ग के अधूरे डामरीकरण को लेकर जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और कहा कि यह मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, जिसे शीघ्र पक्का किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इसके अलावा योगेश जोशी ने विकासखंड बाराकोट में गौशाला निर्माण की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया और जिलाधिकारी से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने ग्राम पम्दा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. उमापति जोशी के नाम पर निर्मित सड़क के डामरीकरण की मांग की। साथ ही श्री भूमिया देवता मंदिर के जीर्णोद्धार और भू-सुधार के संबंध में भी एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
तहसील दिवस में फरतोला के पूर्व प्रधान सुनील वर्मा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं–ग्राम पंचायत फरतोला में श्रमदान से काटी गयी रोड़ का सुधारीकरण कार्य, बाराकोट बाजार में पार्किंग व गेस्ट हाउस का निर्माण, कन्या जूनियर हाईस्कूल फरतोला में शिक्षक की नियुक्ति किए जाने, बाराकोट बाजार में पुलिस सुरक्षा, बाराकोट बाजार में शौचालय के पास पानी की टैंक, बाराकोट आरएफसी गोदाम एवं तहसील में पानी एवं शौचालय की आवश्यकता हेतु, बाराकोट से रामेश्वर मोटर मार्ग जोड़ने हेतु, छतरी चौराहे में बिजली पोल को कन्या जूनियर हाईस्कूल से हटाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को उक्त कार्यों को करने के निर्देश दिए। स्थानीय नागरिक नवीन ने कहा कि काकड़ के नार्रा बैण्ड पर रोड़ खिसकने से उनके खेत क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिस हेतु जिलाधिकारी से सुरक्षा दीवार बनाने हेतु अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट को सुरक्षा दीवार बनाने हेतु त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
बाराकोट की ललिता देवी ने कहा कि विकासखंड बाराकोट में पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पानी की समस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बाराकोट में विभिन्न लम्बित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं की डीपीआर अभी तक नहीं बनी है उनकी डीपीआर जल्दी तैयार कर शासन को भेजें। ग्राम पंचायत कुमौद व तड़ाग गल्लागांव के समस्त ग्रामवासियों द्वारा जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है इस हेतु जिलाधिकारी ने जल संस्थान को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चिन्हित डंपिंग जोन के कारण पेयजल स्रोत एवं रास्तों के नुकसान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। स्थानीय नागरिक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि “श्रद्धा होम स्टे ढुंगा जोशी” में सितम्बर माह में हुई अतिवृष्टि से होम स्टे के अन्दर पेंट, प्लास्टर आदि का नुकसान हुआ है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को वित्तीय सहायता देने को कहा है। ग्राम काकड़ के नंदा बल्लभ बगौली ने कहा कि बाराकोट की बिसराड़ी–आली मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य करने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।
विकासखंड बाराकोट के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश जोशी ने कहा कि श्री भूमिया देवता मंदिर ग्राम पम्दा के जीर्णोद्धार व भू–सुधार करने के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे से अनुरोध किया। साथ ही कहा कि विकासखंड बाराकोट में गौशाला निर्माण हेतु अनुरोध किया। जिस हेतु जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। कालाकोट के कमल कालाकोटी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ) ने सड़क के क्षतिग्रस्त होने से मकान को नुकसान हुआ है जिस हेतु लोक निर्माण विभाग से मकान की सुरक्षा दीवार बनाने हेतु अनुरोध किया। इसके अलावा उच्चतर हाईस्कूल कालाकोट में कक्षा 9 एवं 10 वीं के छात्रों के लिए कक्ष के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया।
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी नागरिक अपनी समस्याएं लेकर आयें, उसकी समस्या का निस्तारण निर्धारित तय समय—सीमा में हो जाना चाहिए। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने हेतु इस तहसील दिवस में नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याएं–पेयजल, शिक्षा, सड़क निर्माण, भूमि कटाव, जंगली जानवर से बचाव आदि से सम्बन्धित कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें से अधिकांश समस्याएं तहसील स्तर की थी जिनका तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है उन सभी समस्याओं और आपत्तियों को पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित विभागों को हस्तगत कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें इस बार तहसील दिवस पर प्राप्त हुई हैं उनकी पुनरावृत्ति न हो इस हेतु अधिकारी तय समय—सीमा में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया कि भारत सरकार ने निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर एक सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि प्रशासन तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम स्तर पर जाकर जन सामान्य की समस्याओं को सुने और उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास करे। यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में ही सरकार जनता के द्वार के नाम से संचालित है इसी उपलक्ष्य में आज हमने बाराकोट में तहसील दिवस का आयोजन किया है और लगातार पांच दिनों तक अन्य तहसीलों में तहसील दिवस एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए एक विशेष जनपद स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर को गोरल चौड़ मैदान, चम्पावत में आयोजित कर रहे हैं। यह भी अवगत कराया कि प्रशासन गांव की ओर योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी अपने-अपने पंचायतों में जाएंगे और जन सामान्य की समस्याओं को जानेंगे। तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के जो भवन बेहद जर्जर व जीर्ण–शीर्ण हो चुके हैं उनकी लिस्ट उपलब्ध कराकर उनका ध्वस्तीकरण किया जाय और कहा कि जर्जर भवनों में शिक्षण कार्य संचालित नहीं किए जाने के भी निर्देश दिए।
तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सीएम हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त शिकायतों के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कहा कि अधिकारी दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से वार्तालाप कर फीडबैक लें व उनकी समस्या का समाधान करें एवं 24 दिसम्बर तक उनका निस्तारण कर डैशबोर्ड को शून्य करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीडीओ डीएस दिगारी, उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी बाराकोट रमेश चंद्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बाराकोट तहसील के स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।