जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में शुरू हुई नेकी की दीवार, जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट के मीना बाजार में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजू गड़कोटी की पहल पर नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने बताया कि जरूरतमंदों को ठंड के दौरान ऊनी कपड़ों का वितरण करने के लिए जनता के सहयोग से इस दीवार का संचालन पिछले चार सालों से किया जा रहा है। बताया कि नेकी की दीवार लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों को गर्म ऊनी कपड़े, जूते, चप्पल उपलब्ध कराती आ रही है। इससे जरुरतमंद लोगों को खासा लाभ मिलता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे अपने घरों में छोटे हो चुके अथवा आवश्यकता से अधिक ऊनी कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए इस दीवार के माध्यम से सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। नेकी की दीवार के सफल संचालन में बसंत गड़कोटी, अनन्त साह, करन कोहली, मनीष भट्ट, पंकज शाह आदि सहयोग कर रहे हैं।

Ad
Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड