उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, मैदान में कोहरा व पहाड़ों में बादल छाए
उत्तराखंड में गुरुवार 29 दिसंबर को मौसम ने करवट बदली और राज्यभर में बादलों ने डेरा जमा लिया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं, आज दिन भर इन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। वहीं, शेष जिलों में भी बहुत हल्की के हल्की बारिश की उम्मीद है। यही नहीं, तीन हजार मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो रही है। साथ ही राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोहरे से भी लोगों की परेशानी बढ़ी है। आज और कल हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में शीत दिवस की स्थिति रहेगी। ऐसे में इन जिलों में दो दिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ रह सकता है। वहीं, तीन हजार मीटर या उसके अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। 31 दिसंबर से दो फरवरी तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही 31 दिसंबर को हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा भी देखा जा सकता है।
नए साल को मसूरी और नैनीताल में बर्फबारी की संभावना कम
यदि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान को माना जाए तो 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन मसूरी और नैनीताल में बर्फबारी की उम्मीद कम है। हालांकि, नए साल के आगमन को लेकर उत्तराखंड के हिल स्टेशन में पहुंचने के लिए पर्यटकों में उत्साह है। होटल और गेस्ट हाउस पहले ही फुल हो चुके हैं।
तापमान की स्थिति
गुरुवार 29 दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक देहरादून का तापमान 13 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। कल 30 दिसंबर और परसों 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रह सकता है। इसके बाद एक जनवरी से लेकर पांच जनवरी तक देहरादून में अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। ऐसे में ज्यादा सर्दी होगी। 30 दिसंबर, दो और तीन जनवरी को देहरादून में बादल छाए रह सकते हैं।