बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला बनी गुलदार का शिकार

पर्वतीय अंचलों में गुलदार की दस्तक कम होने का नाम नहीं ले रही है। लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गोदी गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। मालूम हो कि लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गोदी गांव में गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. वहीं आज गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है, बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापसी घर जा रही थी, तभी गांव के समीप ही गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला किया।
स्थानीय लोगों में घटना के बाद वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वन रेंज अधिकारी ने बताया है कि रीना देवी (37) पत्नी मनोज चौधरी रोजाना की भांति अपने बेटे रमन को राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा छोड़ने गई थी। बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापसी के दौरान गुलदार ने घात लगाकर उस पर हमला किया। महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

