क्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत : नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को ठगने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को लोहाघाट पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

Ad

थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया है कि आरोपी पवन कुमार निवासी कटिहार (बिहार) हाल निवासी प्रीतमपुरा उत्तर पश्चिमी दिल्ली ने लोहाघाट मीना बाजार निवासी डॉ. अदिति पुनेठा से नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में सात बार में धनराशि मंगाकर कुल 1,64,993 रुपये की ठगी की थी। बाद में ठगी का अहसास होने पर महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पवन कुमार के खिलाफ 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी किया था। नोटिस की शर्तों का उल्लंघन करने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। लोहाघाट पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से आरोपी पवन को प्रीतमपुरा उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

Ad Ad Ad Ad