चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में पुलिस परिवार की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उपवा की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देशन में रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर पुलिस लाइन चम्पावत में पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं महिला पुलिस कर्मियों के लिए तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तीज कार्यक्रम का शुभारम्भ उपवा जिलाध्यक्ष उर्मिला पींचा ने विशिष्ट अतिथि न्याधीश शिवानी पशबोला एवं न्यायाधीश जहांआरा अंसारी का स्वागत कर किया। तीज में तीज क्वीन, रैम्प वॉक, डांस, क्विज, बैलून आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिनमें सभी महिलाओं द्वारा बहुत उत्साह व जोश से प्रतिभाग किया गया। सभी महिलाएं सज संवर कर कार्यक्रम में आई एवं अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।

विशेष निर्णायक मंडल में जेष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, पुष्पा वर्मा (पत्नी पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर), पुष्पा सामंत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य एसआई चंद्रकला कोरंगा द्वारा किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल एवं मंच संचालक को भेंट स्वरूप उपहार दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं /बचों को जलपान व महिलाओं कों सावन का विशेष उपहार चूड़ियां उपहार स्वरूप वितरित की गयीं।