चम्पावत : वन बीट अधिकारी और वन आरक्षी संघ का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी रहा जारी

चम्पावत। वन बीट अधिकारी और वन आरक्षी संघ की चम्पावत शाखा के सदस्यों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। शत प्रतिशत पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर डटे रहे।


वन बीट अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में डीएफओ कार्यालय में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने और उच्च स्तर पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण वे कार्य बहिष्कार करने को विवश हुए हैं। प्रभागीय महामंत्री हरीश चंद्र जोशी के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने आधुनिक वन सेवा नियमावली 2016 को लागू न किए जाने, वन आरक्षी के पदों के लिए शत प्रतिशत पदोन्नति का प्राविधान नहीं किए जाने, वर्दी नियम में संशोधन कर वन बीट अधिकारियों के लिए एक स्टार लगाने का प्रावधान नहीं किए जाने और वेतन विसंगति दूर नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। धरना प्रदर्शन और कार्यबहिष्कार करने वालों में कुमाऊं मंडल महामंत्री बलवंत भंडारी, उमेश भट्ट, प्रकाश सिंह, बलदेव जोशी, हरीश तिवारी, कुबेर आर्या, अक्षय वर्मा, कमला भट्ट, पूजा महर, दीपा, नेहा देव, हेमलता जोशी, निशा मेहता आदि शामिल रहीं।
