धर्म

शीघ्र शुरू होगा लड़ीधूरा मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट स्थित लड़ीधूरा में मां भगवती के मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। गुरुवार को पूर्व में देव गद्दी से मिले हुकम के अनुसार गंगा स्नान के उपरांत मां भगवती एवं मां काली की शक्ति स्वरूप मूर्तियों एवं अन्य सामग्री को अपने मूल स्थान से उठाकर ऊपर की ओर कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि शीघ्र ही मां के विराजित स्थान पर क्षेत्र की जनता के आर्थिक एवं श्रमदान के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर सतीश चंद्र पांडे, तारा दत्त जोशी, मदन जोशी, रंजीत सिंह अधिकारी, कल्याण सिंह अधिकारी, प्रताप सिंह अधिकारी, उमेश्वर सिंह अधिकारी, नवीन चंद्र जोशी, नारायण दत्त जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, भावेश जोशी, राकेश अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड