उत्तराखण्ड

उत्तराखंड # आत्महत्या करने जंगल में पहुंचा था युवक, पुलिस की तत्परता से बची जान

ख़बर शेयर करें -
आत्महत्या करने जंगल पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

आत्महत्या करने रानीपोखरी के जंगल में पहुंचे रायवाला निवासी एक व्यक्ति की जान पुलिस की तत्परता से बच गई। व्यक्ति ने एक कंपनी में कई लोग का पैसा लगवाया था। कंपनी पैसा नहीं लौटा रही थी। वहीं लोग पैसे वापस करने का व्यक्ति पर दबाव बना रहे थे। तत्परता से कार्य करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रायवाला के थानाध्यक्ष भवन चंद्र पुजारी ने बताया कि रविवार को प्रतीत नगर रायवाला निवासी संजय कुमार बत्र्वाल ने सूचना दी कि भाई ललित मोहन बत्र्वाल सुबह 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। वह इन दिनों परेशान चल रहा है। शायद आत्महत्या कर सकता है। इसके बाद एसओजी ग्रामीण में तैनात कांस्टेबल नवनीत नेगी से ललित मोहन के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई गई, जो कि थाना रायवाला से 38 किलोमीटर दूर थाना रानीपोखरी के अंतर्गत जंगल क्षेत्र से नरेंद्रनगर को जाने वाली सड़क के आसपास मिली। इस पर तुरंत थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा से संपर्क कर व्यक्ति के संबंध में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स जब मौके पर पहुंचे तो ललित मोहन एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने तत्परता से उसे को रोक लिया और समझाकर उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक ललित मोहन ने पूछताछ में बताया कि वह एक निजी कंपनी में पिछले चार वर्ष से एडवाइजर है। कंपनी में कई लोगों के 30 से 35 लाख रुपये लगवाए थे। अब कंपनी पैसा वापस नहीं कर रही है। वहीं जमाकर्ता अपने पैसे वापस करने के लिए परेशान कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने के लिए घर से निकला था।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड