हल्द्वानी में गश्त पर निकले दरोगा पर युवक ने दिखाई दबंगई; कॉलर पकड़ा और हाथ तोड़ने की कोशिश की, रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी। गश्त पर निकले एक एसआई पर स्थानीय युवक ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई कर दी। युवक की अकड़ तो देखिए कि वह एसआई से कहने लगा कि जानता नहीं मैं कौन हूं, मैं लोकल का निवास हूं, किसकी इजाजत से तू यहां चालान काट रहा है। युवक ने एसआई का कॉलर पकड़कर हाथ तोड़ने का प्रयास किया। कांस्टेबल के बीच बचाव से एसआई को छुड़ाया जा सका। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तैनात एसआई मनोज यादव और कांस्टेबल सुनील कुमार सोमवार रात गश्त पर थे। इस बीच भारद्वाज तिराहे के पास दो युवक बिना हेलमेट पहने बुलट से आते दिखाई दिए। हेलमेट नहीं होने के कारण एसआई मनोज यादव ने उन्हें रोककर बुलट के पपत्र दिखाने को कहा। पुलिस के रोकने से बुलट चला रहा अनस निवासी किदवई नगर बेकाबू होकर एसआई से भिड़ गया। आरोप है कि अनस ने पहले एसआई की नेम प्लेट खींची। नाम पढ़ने के बाद रोकने का कारण पूछते हुए पुलिस को ही ड्यूटी सिखाने लगा। पूछने लगा कि एसआई यहां किसकी इजाजत से चेकिंग कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने एसआई का कॉलर पकड़ लिया। साथ ही हाथ मरोड़कर मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कांस्टेबल सुनील कुमार ने बमुश्किल एसआई को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। एसआई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186, 189, 323, 332, 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया है।