चम्पावत में एआरटीओ कार्यालय खुलने पर लोहाघाट के युवाओं ने जताया सीएम का आभार
लोहाघाट। चम्पावत में एआरटीओ कार्यालय खोले जाने पर लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिष्ठान वितरित किया। राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में एक पत्र भेज कर सरकार से जनपद के पर्वतीय क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय खोले जाने की मांग उठाई थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान चम्पावत में एआरटीओ कार्यालय का शुभारंभ किया। आज क्षेत्र के युवाओं एवं बुजुर्गों ने राजू गड़कोटी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित कर सीएम का आभार जताया। साथ ही नगर की मुख्य समस्या पेयजल की समस्या के निदान के लिए सरयू लिफ्ट योजना की घोषणा किए जाने पर भी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के प्रति भी आभार जताया गया। इस दौरान सभासद राजकिशोर साह, विवेक ओली, सुमित भट्ट, सुनील जोशी, हेम राय, पवन पांडेय, शुभम बिष्ट, रघुवर सिंह आदि मौजूद रहे।
