चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : गैडाखाली के कॉजवे में यूपी का यात्री बहा, गांव के युवाओं ने बचाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/बनबसा। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नदी नाले उफान पर हैं उन्होंने आफत मचा कर रखी है। पूर्णागिरि मार्ग पर गैडाखाली नंबर 01 के कॉजवे से होकर बहने वाले बरसाती नाले के तेज बहाव में मंगलवार को यूपी का एक यात्री बहने लगा, जिसे गांव के युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम मे डालकर बचा लिया। जिसकी ग्रामीण जमकर सराहना कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एक यात्री जिसका नाम राम प्रसाद निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है, गैडाखाली नंबर 01 के बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे गांव के महेन्द्र, निखिल, रविन्द्र सिंह, विजेंद्र, नवीन कुमार सहित अन्य युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम मे डालकर बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला, जिसकी सभी ग्रामीण सराहना कर रहे हैं।