चम्पावत : भारी मलवा आने से स्वांला, धौन और संतोला में एनएच बंद, कई अन्य सड़कें भी हैं ठप
चम्पावत। चम्पावत जिले के अधिकांश हिस्सों में बुधवार 13 अगस्त की रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश और मलबे के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगह बंद है। टनकपुर से चम्पावत के बीच स्वांला व धौन और लोहाघाट से घाट के बीच संतोला में मार्ग अवरुद्ध है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक तीनों जगहों से मलबा हटा कर सड़क को खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते काम बीच-बीच में प्रभावित हो रहा है। वहीं चम्पावत पुलिस ने भी मौसम और बारिश के मद्देनजर आम लोगों को सुरक्षागत दृष्टि से एडवाइजरी जारी की है। वहीं एनएच बंद होने से टनकपुर के बस अड्डे व ककराली गेट में तमाम यात्री फंसे हुए हैं। जो तमाम दिक्कतों का सामना करने को विवश हैं।

उधर, भारी बारिश के कारण मूलाकोट–रैगल बैड मार्ग पर एक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मात्र 10 मिनट में पेड़ हटाकर यातायात बहाल कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी बंद स्थलों पर जेसीबी मशीनें तैनात कर युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि लोहाघाट–पंचेश्वर मोटर मार्ग भी अब सुचारु हो गया है तथा जल्द ही सभी प्रभावित मार्ग खोल दिए जाएंगे।
पुलिस की ओर से जारी रोड अपडेट…
- राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 9 02 जगह (स्वाला तथा संतोला) बंद हैं|
- राज्य मार्ग -01 (सिप्टी) बन्द हैं
- लोहाघाट-पंचेश्वर मुख्य सड़क मार्ग गंगनौला के पास पहाड़ से मलवा आ जाने के कारण बंद है।
- रौसाल-मटियानी सड़क मार्ग घटिगाड़ के पास बंद है।
- रौसाल-पासम सड़क मार्ग यातायात हेतु बंद है।
- रौसाल-डूंगरा बोरा सड़क मार्ग यातायात हेतु बंद है
आमजन से अपील…
- अनावश्यक यात्रा से बचें।
- अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
- वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क एवं सावधान रहें।
- नदी नालों और गधेरों के किनारे अनावश्यक न जाये
आपातकालीन संपर्क नंबर
- पुलिस कंट्रोल रूम: 112,
9411112984, 05965,230276
-आपदा कंट्रोल रूम: 917895318895
