जनपद चम्पावत

चम्पावत में मंडरा रहा है रसोई गैस की किल्लत का खतरा, वजह जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत में रसोई गैस की आपूर्ति बाधित हो सकती है। विस्फोटक विभाग ने गैस गोदाम के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छह अगस्त तक हटाने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं किए जाने पर विभाग ने गैस सप्लाई रोके जाने की बात कही है। एजेंसी प्रबंधक ने ऊर्जा निगम को पत्र भेज हाईटेंशन लाइन हटाने की गुहार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी प्रबंधक प्रकाश मुरारी ने बताया है कि कुछ समय पूर्व विस्फोटक विभाग भारत सरकार ने गैस एजेंसी का दौरा किया था। इस दौरान टीम ने गैस गोदाम के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छह अगस्त से पूर्व हटाने को कहा था। कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर रसोई गैस की सप्लाई रोकने की चेतावनी दी गई है। उनका कहना है कि इस संबंध में एजेंसी की ओर से यूपीसीएल को बार-बार पत्र भेज कर हाइटेंशन लाइन हटाने की मांग की गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि गैस सप्लाई रोके जाने से यहां की बड़ी आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में उन्होंने ऊर्जा निगम को पत्र भेज हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की है। इधर यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता का कहना है कि हाईटेंशन लाइन हटाने को कुछ दिनों पूर्व गैस एजेंसी पत्र मिला है। उनका कहना है कि निगम ने करीब सवा लाख रुपये का इस्टीमेट तैयार कर लिया है। गैस एजेंसी की ओर से रकम जमा करने के बाद लाइन हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Ad
Ad