जनपद चम्पावत

कमीशन और भाड़े का भुगतान न होने से राशन डीलर्स में है गहरी नाराजगी, डीएम से मिलेगा शिष्टमंडल

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसायटी की जिला इकाई ने बैठक में राशन डीलरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। राशन डीलरों ने उनके लंबित देयकों का भुगतान न करने पर गहरी नाराजगी जताई।
सोसायटी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा की अध्यक्षता और हरीश पांडेय के संचालन में नगर के हनुमान मंदिर धर्मशाला में आयोजित बैठक में राशन डीलर्स ने कहा कि दो साल हो गएं हैं, अब तक उन्हें कमीशन और भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार विभागों के चक्कर काटने के बाद अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तय किया गया कि राशन डीलरों की समस्याओं को लेकर जल्द ही एक शिष्ट मंडल डीएम से मुलाकात करेगा। बैठक में सलीम जावेद, मोहन सिंह, केदार दत्त जोशी, नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल सिंह, लक्ष्मण राम, चंदन सिंह, चंद्र मोहन जोशी, हरीश चंद्र, खुशाल सिंह, सुरेश, सुमन माहरा, निर्मला बिष्ट आदि मौजूद रहे।