टनकपुर के ट्रामा सेंटर के संचालित होने की जगी उम्मीद, ऋषिकेश एम्स से आई टीम ने किया ट्राॅमा सेंटर का सर्वे
टनकपुर। नगर में वर्षों पहले बनाए गए ट्राॅमा सेंटर के जल्द संचालित होने की उमीद है। एम्स ऋषिकेश से आई विशेषज्ञों की टीम ने रविवार को नगर के ट्राॅमा सेंटर का सर्वे किया। एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधुर उनियाल (ट्राॅमा विशेषज्ञ) ने बताया कि टनकपुर ट्राॅमा सेंटर का निरीक्षण और आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके लिए उन्होंने यहां के ट्राॅमा सेंटर भवन और सुविधाओं का जायजा लिया।
टीम ने अत्यावश्यक हेली सेवा सुविधा, ब्लड बैंक, ऑक्सीजन प्लांट आदि के बारे में जानकारी जुटाई। टीम ने उपजिलाचिकित्सालय परिसर स्थित आईसीयू का भी निरीक्षण किया। एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उनियाल ने बताया कि कुमाऊं में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर के ट्राॅमा सेंटर को शीघ्र संचालित कराना चाहते हैं। इसीलिए उनके निर्देश पर यहां सर्वे किया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार अगला निर्णय ले सकेगी। इस दौरान से उत्साहित कुछ लोगों ने इसका संचालन एम्स के माध्यम से भी होने की उम्मीद जताई है। निरीक्षण के दौरान टनकपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. मो. उमर, एम्स से आए डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट कमलेश कुमार बैरवा, असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट महेश देवस्थाले आदि मौजूद रहे।