जनपद चम्पावत

नदी में बही महिला का सुराग नहीं, प्रशांत वर्मा ने परिजनों को दी सांत्वना

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत वर्मा ने पड़ासोसेरा में नदी के उफान में बही गीता देवी के परिजनों को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से किसी तरह की मदद नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही आपदा के मानकों के तहत मदद का आग्रह किया। वहीं नदी में पुल बनाने की ग्रामीणों की मांग की अनदेखी पर भाजपा सरकार को भी घेरा गया। पड़ासोसेरा की गीता देवी पत्नी नारायण सिंह 20 दिन पहले पांव फिसलने से नदी में बह गई थी। तबसे महिला का सुराग नहीं लग सका है। रविवार को चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वर्मा ने घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीणों का कहना है कि नौ साल पहले यहां झूला पुल प्रस्तावित किया गया था, लेकिन वह आज तक नहीं बन सका। प्रशांत वर्मा ने बताया कि पूर्व में जिले के तत्कालीन डीएम श्रीधर बाबू अदांकी ने पुल की आवश्यता को देखते हुए बीआरजीएफ योजना के अंतर्गत झूला पुल प्रस्तावित किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार के आने पर यह ठंडे बस्ते में चला गया। प्रशांत ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान रमेश पंत, भगवान सिंह, दान सिंह, लाल सिंह, ओंकार सिंह धोनी अमित शाह, मनीष खर्कवाल, गणेश जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad