बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं : डीएम मनीष कुमार
जिलाधिकारी ने किया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय आवासीय बालक छात्रावास टनकपुर का रात्रि निरीक्षण
टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार रात्रि को टनकपुर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय आवासीय बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की समग्र व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों की दिनचर्या, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं परिसर की स्वच्छता की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, शिक्षकों से संवाद, दैनिक दिनचर्या तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था एवं पोषक तत्वों की उपलब्धता की जांच की। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने छात्रावास परिसर, आवासीय कक्षों, पुस्तकालय, शौचालय आदि का गहन निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर सुधार की आवश्यकता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास अधीक्षक को नियमित निरीक्षण करने, अभिलेखों को अद्यतन रखने तथा छात्रों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने बच्चों से कहा कि मेहनत, अनुशासन और नियमितता ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का पूर्ण उपयोग करें, समय का सदुपयोग करें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रावास केवल निवास स्थान नहीं बल्कि शिक्षा और संस्कारों का केंद्र है। उन्होंने अधीक्षक एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि छात्रावास की साफ-सफाई, रखरखाव एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का त्वरित निस्तारण और परिसर का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान में छात्रावास में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह छात्रावास शिक्षा विभाग के अधीन संचालित है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रावास परिसर की साफ-सफाई, रखरखाव और विद्यार्थियों की सुविधाओं के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान छात्रावास अधीक्षक, सहायक कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

