रीठासाहिब-सूखीढांग मार्ग पर भी कम नहीं हैं खतरे, वाहन चालकों को उठानी पड़ रही परेशानी
टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास मलवा आने के चलते बंद पड़ा है। इसके चलते अधिकांश वाहन रीठासाहिब के रास्ते होते हुए सूखीढांग से टनकपुर आ जा रहे हैं। रीठासाहिब सूखीढांग मोटर मार्ग काफी खराब होने के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को एक डम्पर बड़े वाहन को पास देते वक्त हादसे का शिकार होते होते हुए बच गया। डंपर चालक प्रकाश मिश्रा भी बाल बाल बच गया।