चम्पावत में रसोई गैस सिलेंडरों में हो रही है घटतोली, कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम से की शिकायत
उत्तराखंड वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय के साथ रसोई गैस सिलेंडर में घटतोली होने का मामला सामने आया है। दिनेश पांडेय ने बताया कि आज नगर में रसोई गैस सप्लाई करने वाली गाड़ी से उन्होने भरा हुआ गैस सिलेंडर लिया। जिसमें दो किलो गैस कम निकली। इसकी शिकायत गैस प्रबंधक चम्पावत से की और गैस गोदाम जाकर फिर नया सिलेंडर लिया। उन्होंने बताया चम्पावत में अक्सर लोगों के साथ रसोई गैस में घटतोली की घटनाएं होते रहती हैं, लेकिन विभाग के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। मामले को लेकर दिनेश चंद्र पांडेय ने डीएम को शिकायती पत्र भी भेजा है। जिसमें कहा गया है कि आज दिनांक 9 नवंबर 2023 को उनके द्वारा इंडियन आयल गैस ऐजेंसी चम्पावत के माध्यम से गैस वितरण करने वाले वाहन से गैस सिलेंडर लिया। जिसका वजन करने पर दो किलो गैस कम निकली। इसकी शिकायत गोदाम में जाकर गैस प्रबंधक से की और उनके द्वारा दूसरा सिलेंडर दिया। गैस प्रबंधक का कहना था कि कभी कभी सिलेंडर में गैस कम निकल जाती है। लेकिन चम्पावत में घटतोली की घटनाएं आम है। कई उपभोक्ता इसकी शिकायत नही कर पाते हैं। पांडे ने शिकायती पत्र के माध्यम से डीएम से मामले का संज्ञान लेने तथा गैस गोदाम और गैस सप्लाई करने वाले वाहनों की आकस्मिक चेंकिग करने की मांग की है।