चंपावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत : भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक व मजबूती के साथ कार्य करने का किया आह्वान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा चम्पावत विधानसभा की कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने की व संचालन जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने किया। मुख्य अतिथि लोकसभा सह प्रभारी व दर्जा मंत्री दीपक मेहरा ने एकजुटता के साथ संगठन भाव से लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक व मजबूती के साथ कार्य करने का आह्वान किया। मंडल, शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की रचना तैयार करने के लिए कहा। चुनाव संयोजक शंकर पांडेय ने विधानसभा में संगठन का माहौल तैयार करने के लिए सभी से आह्वान किया। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा के साथ काम करने का कार्य किया। विधानसभा प्रभारी मोहित पाठक ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा बताए गए आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि 1 से 3 अप्रैल तक शक्ति केन्द्र स्तर पर पर सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी घरों में झंडा, बैनर लगेंगे। 1 से 10 अप्रैल तक “…..मैं भी पन्ना प्रमुख हूं।” अभियान चलाया जाएगा। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मतदाता सूची के जिस पन्ने में नाम होगा, उसके साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया में शेयर करेंगे। 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता के घर में झंडा लगाया जाएगा। 14 अप्रैल को प्रत्येक स्थानों पर बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम होंगे। 17 अप्रैल को शक्ति पूजन कार्यक्रम के तहत महिला मोर्चा प्रत्येक स्थानों पर कन्या पूजन करेंगे। बैठक में मंडल, शक्तिकेन्द्र और बूथ स्तर पर अब पूरी ताकत के साथ अब चुनाव अभियान में जुट जाने का सभी ने एकजुटता के साथ संकल्प लिया। बैठक में कोर कमेटी व प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।