अल्मोड़ाक्राइमनवीनतम

महिला थाने में हुआ बवाल, पत्नी व बच्चे के साथ थाने पहुंचे प्रवेश ने सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। महिला थाने में एक व्यक्ति ने सिपाही के साथ मारपीट की और सिपाही की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक आरक्षी राकेश भट्ट बुधवार रात आरपीओ एनटीडी कोतवाल में तैनात थे। देर रात करीब एक बजे डीसीआर में शिकायत मिली कि महिला थाने में पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ पहुंचे हैं। आरोपी पति प्रवेश लाल निवासी सैल अल्मोड़ा हंगामा काट रहा है। इस पर आरक्षी राकेश भट्ट महिला थाने पहुंच गए। इस बीच आरोपी प्रवेश लाल गाली गलौज कर रहा था। इस पर आरक्षी ने प्रवेश लाल का समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी ने सिपाही को ही पीट दिया और वर्दी फाड़ दी। महिला थाने की ओर से मौके पर पुलिस बल बुलाया गया, तब जाकर आरोपी पर काबू पाया जा सका। इसके बाद आरोपी का मेडिकल कराया गया।

सिपाही राकेश भट्ट ने इस मामले में आरोपी प्रमेश लाल पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम सैल एनटीडी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी है। सिपाही की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 332, 353, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि आरक्षी की तहरीर पर आरोपी के मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।