नवीनतम

गुलदार का शिकार बनी महिला के परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीण दहशत में, उठाई पिंजरा लगाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सूखीढांग क्षेत्र के ग्राम धूरा के गजार क्षेत्र में दो माह पूर्व भी गुलदार ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था, जिसमें महिला बाल-बाल बच गई थी। रविवार को गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बताया गया कि चंद्रावती के पति पुरोहित हैं और उनकी दो बेटियों में एक एमएससी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दूसरी बेटी टनकपुर में सिलाई-कढ़ाई का काम कर रही है। दो बेटों में एक स्नातक की पढ़ाई कर रहा है और दूसरे बेटे ने इस साल 12वीं कक्षा पास की है। गुलदार के हमले में महिला की मौत के बाद धूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। धूरा के ग्राम प्रधान कमल किशोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, घनश्याम, महेश चंद्र, शंकर जोशी आदि लोगों ने वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

मृतका के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजा
टनकपुर। सरकार की ओर से पूर्व में हुई घोषणा के तहत मुआवजा मिला तो गुलदार के हमले से मृत महिला के परिवार को वन विभाग की ओर से छह लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। वर्ष 2017 में सरकार ने वन्यजीवों के हमले से मृत लोगों के परिजनों को छह लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन तब सरकार ने शासनादेश जारी नहीं किया था। इससे पूर्व ऐसे मामलों में सरकार की ओर से चार लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है। अगर नया शासनादेश लागू नहीं हुआ है तो पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि वर्तमान में विभाग की ओर से ऐसे मामलों में चार लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड