जनपद चम्पावतटनकपुरस्वास्थ

टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी होगी पूरी, वाह्य स्रोत से भरा जाएगा पदों को

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर उप जिला अस्पताल में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में मौजूद डीएम व अन्य।

टनकपुर। उप जिला अस्पताल (एसडीएच) में डॉक्टरों के खाली पदों को वाह्य स्रोत से भरा जाएगा। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया। बताया गया कि टनकपुर अस्पताल में 22 डॉक्टरों की जरूरत के सापेक्ष सिर्फ 11 तैनात हैं
डीएम ने कहा कि डॉक्टरों की कमी की वजह से ये कदम उठाया जा रहा है। वाह्य स्रोत से रखे जाने वाले डॉक्टरों का मानदेय खनन न्यास निधि से दिया जाएगा। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए तीन वार्ड ब्वॉय और तीन पर्यावरण मित्रों की तैनाती की भी मंजूर दी गई है। उपकरण खरीदने के लिए अनटाइड फंड से अस्पताल को पांच लाख रुपये मिलेंगे। बैठक में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, प्रभारी सीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, चेयरमैन विपिन कुमार, हरीश भट्ट, विद्या जुकरिया आदि मौजूद रहे।

बैठक में हुए ये निर्णय :- टनकपुर अस्पताल से एक एंबुलेंस नियमित रूप से चूका गांव के नजदीक रहेगी। इस एंबुलेंस के चालक की व्यवस्था पीआरडी से की जाएगी। संविदा के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती का प्रस्ताव। निजी डॉक्टरों को भी सेवा का मौका होगा। टनकपुर अस्पताल के उपकरण की जिला योजना से खरीदे जाएंगे।

टनकपुर ट्रामा सेंटर के संचालन के लिए भेजेंगे प्रस्ताव
टनकपुर। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर के ट्रॉमा सेंटर के जल्द संचालन के निर्देश दिए। प्रबंधन समिति की बैठक से पूर्व उन्होंने अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का मुआयना किया। इस दौरान उपकरण और पदों की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश सीएमएस को दिए गए। आपातकालीन कक्ष से लेकर सभी जनरल वार्डों, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। इन वार्डों में जरूरत के मुताबिक एसी और पंखे लगाने के लिए कहा। अस्पताल में होने वाली निशुल्क जांचों की सूची अस्पताल के बाहर चस्पा करने के निर्देश किए।

… तो अगले माह मिल जाएगा रेडियोलॉजिस्ट
टनकपुर। टनकपुर में अल्ट्रासाउंड परीक्षण की एक महीने में सुविधा मिलने के आसार है। जून 2015 से यहां रेडियोलॉजिस्ट न होने से लोगों को भारी दिक्कतें हो रहीं हैं। दिसंबर 2020 से लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया के जरिये सप्ताह में दो दिन परीक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अब डीएम ने रेडियोलॉजिस्ट सहित तीन अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्थायी तैनाती होने तक वाह्यस्रोत से रखने के लिए कहा।

Ad