चम्पावत में धार्मिक और एडवेंचर पर्यटन के साथ शीतकालीन पर्यटन बढ़ाने के होंगे प्रयास

चम्पावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में धार्मिक, साहसिक,और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ साथ अब जनपद में विंटर टूरिज्म बढ़ाने के विशेष प्रयास किये जायेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया चम्पावत प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों का केंद्र है, जिसे अब शीतकालीन पर्यटन के लिए भी विकसित किया जाएगा।

जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा एबट माउंट, लोहाघाट, देवीधुरा, पंचेश्वर और पूर्णागिरि जैसे मौजूदा पर्यटन स्थलों को सर्दियों के लिए विशेष रूप से विकसित करने की योजना बनाई है। एबट माउंट को स्नो ट्रेकिंग और कैंपिंग हब, देवीधुरा और लोहाघाट को धार्मिक और सांस्कृतिक हब एवं जनपद में स्नो ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग, सांस्कृतिक पर्यटन केंद्रों , हिमालयी दृश्यों, फोटोग्राफी पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं। साथ ही पर्यटन स्थलों की बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसमें सड़कों का सुदृढ़ीकरण, होमस्टे और होटल सुविधाओं का विस्तार, एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत और स्थानीय युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। शीतकाल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए आपदा प्रबंधन, मेडिकल सहायता और सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और चम्पावत शीतकालीन पर्यटन का एक केंद्र बन सकेगा।
