उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड में तबादलों को लेकर एक और सूची का इंतजार, मौजूदा लिस्ट से मिले ये संकेत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में इस बार तबादला सूची कई संकेत दे गई। कई अधिकारियों पर सरकार ने विश्वास जताया तो कुछ अफसरों के पर भी कतरे गए हैं। हालांकि, तबादला सूची जारी होने के बाद भी और दूसरे बदलावों की उम्मीद है। जिसके कारण एक और ट्रांसफर लिस्ट आने की पूरी संभावना है। नई सूची में थोड़ा वक्त लग सकता है।

Ad

उत्तराखंड मे धामी सरकार ने ब्यूरोक्रेट्स की जिम्मेदारी को लंबे होमवर्क के बाद बदल दिया है। जारी की गई सूची में इस होमवर्क का असर भी दिखाई दे रहा है। इसमें कुछ पुरानी गलतियों को सुधारा गया। साथ ही कुछ जरूरी बदलाव भी किए गए हैं। खास बात यह है कई अधिकारी अपनी मौजूदा जिम्मेदारी को सालों बाद भी बचाए रखने में कामयाब रहे हैं, जबकि शासन स्तर पर बड़े बदलाव की जो संभावना लगाई जा रही थी, वो सूची में होता हुआ नहीं दिखाई दिया।

अर्धकुंभ की अहम जिम्मेदारी महिला अफसर सोनिका को दी गई है। सरकार का यह बड़ा फैसला है क्योंकि हरिद्वार में 2027 में अर्धकुंभ होना है।इससे पहले इस बेहद ही अहम जिम्मेदारी के लिए आखिरकार एक महिला सीनियर आईएएस अधिकारी को चुना गया है। सोनिका देहरादून के अलावा टिहरी जैसे जिलों में जिलाधिकारी की भी जिम्मेदारी देख चुकी हैं। फिलहाल उनके पास सहकारिता, नागरिक उड्डयन जैसे विभाग भी हैंं। इस तरह इस अधिकारी सोनिका पर सरकार ने विश्वास जताया है।

ट्रांसफर सूची में मुख्य सचिव आनंद वर्धन से उम्मीद के अनुसार वित्त और कार्मिक की जिम्मेदारी तो हटाई गई है लेकिन जलागम की जिम्मेदारी उन्हीं के पास बनाए रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा शैलेश बगौली को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग दिया गया है। जिसकी पहले से ही उम्मीद थी, उधर उनके पास गृह विभाग बना रहेगा। इस तरह धामी सरकार ने शैलेश बगौली को और भी ताकतवर बना दिया है।

शासन द्वारा जारी सूची में IAS रविनाथ रमन, चंद्रेश यादव और अहमद इकबाल से जिम्मेदारियां वापस ली गईं। तबादला सूची में आईएएस अधिकारी झरना कामठान को भी हल्का किया गया है। उनसे शिक्षा महानिदेशक जैसी अहम जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें अपर सचिव वित्त दिया गया है।

तबादला सूची में कई ऐसे अधिकारी हैं जिनकी इस बार जिम्मेदारियां बदले जाने की चर्चाएं थी उनके नाम शामिल नहीं हुए हैं। इसमें खास तौर पर प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, पंकज पांडे, आर राजेश कुमार, धीराज गबरियाल और युगल किशोर पंत जैसे अधिकारियों का नाम शामिल हैं। हालांकि, इस सूची में सचिन कुर्वे और विनय शंकर पांडे को भी कुछ दूसरी जिम्मेदारियां मिलने की चर्चा रही लेकिन संभवतः चार धाम यात्रा के कारण पर्यटन सचिव और गढ़वाल कमिश्नर को सरकार ने छेड़ना उचित नहीं समझा।

प्रदेश में तबादला सूची को लेकर अभी कसरत पूरी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि अभी एक और छोटी सूची जारी हो सकती है। मौजूदा सरकार में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर धीमी गति का अनुभव यह कहता है कि इसमें कुछ विलंब जरूर हो सकता है। एक तरफ कुछ अधिकारी इसी साल सेवानिवृत हो रहे हैं तो वहीं अभी जिला स्तर पर जिलाधिकारियों को लेकर भी चारधाम यात्रा के कारण निर्णय नहीं हो पाया है। जाहिर है कि चारधाम यात्रा के पूरी तरह से सुचारू होने के बाद कुछ समय में इस स्तर पर भी होमवर्क पूरा किया जाएगा।

Ad Ad Ad