जनपद चम्पावतटनकपुर

चोरों ने पूर्णागिरि क्षेत्र की दुकानों में लगाई सेंध, घंटियां और सिलेंडर उड़ाए

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चोरों ने पूर्णा​गिरि​ धाम क्षेत्र की कुछ दुकानों में सेंध लगाई है। वे वहां से घंटियां व सिलेंडर उड़ा ले गए हैं। इन दिनों पूर्णागिरि क्षेत्र में आवाजाही कम होने से सूनसानी है। इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने यूपी के तीन लोगों की दुकानों के ताले तोड़ लिए। मामला सामने आने के बाद पीड़ित दुकान स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि धाम स्थित तिलहर धर्मशाला के पास दुकान नंबर तीन, चार और पांच में हजारों की चोरी हुई है। दुकान स्वामी यूपी के पीलीभीत निवासी मनोज राठौर और नितिन राठौर के मुताबिक उनकी दुकान से चार कुकिंग सिलेंडर, मंदिर में चढ़ाई जाने वाली कई घंटियां और प्रसाद की सामग्री चोरी हुई है। वहीं पूर्णागिरि धाम के टुंन्यास में स्थित दुकान नंबर-11 बी के स्वामी सतीश चंद्र तिवारी के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व उनकी दुकान से कच्चे नारियल, चुनरी और पूजा की गई सामग्री चोरी हुई है। मामले में दुकान स्वामियों ने ठुलीगाड़ चौकी में तहरीर दी है। वहीं सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि चोरी के मामले की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह का कोई मामला आता है तो पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Ad