उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

कोरोना # प्रदेश में नहीं हो रहा सुधार, आज इतने मिले नए संक्रमित व इतने लोगों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना की वजह से हालात दिनों दिन बदत्तर होते जा रहे हैं। इस वजह से स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने का दावा करने वाली सरकार के सामने रोज नई नई चुनौतियां आ रही हैं। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़ों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग भी खासा चिंतित नजर आ रहा है। स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की वजह से आज राज्य भर में 6251 नए मामले आए हैं। जबकि 85 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 3129 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर वापसी की है। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस 39318 हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 2502 हो गया है। 10 जिलों में 219 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही भी प्रतिबंधित की गई है। आज अल्मोड़ा में 198, बागेश्वर में 107, चमोली में 125, चम्पावत में 157, देहरादून में 2207, हरिद्वार में 1163, नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253, पिथौरागढ़ में 33, रुद्रप्रयाग में 150, टिहरी गढ़वाल में 163, उधम सिंह नगर में 827 और उत्तरकाशी में 195 नए मामले सामने आए हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड