कुमाऊं में चम्पावत जिले के इस मतदान केंद्र में सबसे कम मतदाता, जानें किस सीट पर हैं कितने वोटर
लोकसभा चुनाव के लिए वोटरों की सूची तैयार होने के साथ ही बूथ भी तय हो गए हैं। कुमाऊं के चम्पावत जिले में सबसे कम मतदाता वाला बूथ है, जहां 50 से भी कम वोटर हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर विधानसभा में सबसे अधिक वोटरों वाले बूथ में 1480 मतदाता हैं। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र तय हो गए हैं। प्रदेश में पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के लालढांग बूथ ऐसा मतदान केंद्र है जहां सिर्फ चार मतदाता हैं, जबकि कोटद्वार के ढिकाला मतदान केंद्र में 10 ही मदाता हैं। कुमाऊं की बात करें तो चम्पावत जिले के कोटकेंद्री मतदान स्थल में मात्र 47 मतदाता ही वोट डालने आएंगे।
कुमाऊं में सबसे कम मतदाता वाले बूथ
जिला विधानसभा बूथ मतदाता
चम्पावत चम्पावत कोटकेंद्री 47
नैनीताल लालकुआं हाथीखाल 75
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ संतरापोखरी 91
अल्मोड़ा अल्मोड़ा कटोजिया गुंठ 97
बागेश्वर बागेश्वर सिमगड़ी 115
ऊधमसिंह नगर काशीपुर पुरुषोत्तम दास टंडन 246
कुमाऊं में सबसे अधिक मतदाता वाले बूथ
जिला विधानसभा बूथ मतदाता
ऊधमसिंह नगर गदरपुर हजयतनगर नं-3 कक्ष नं 1 1480
नैनीताल रामनगर पीरुमदारा कक्ष नं 1 1446
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ बिण-पूर्वी भाग 1264
अल्मोड़ा सोमेश्वर ढूमण गांव 1250
चंपावत चम्पावत टनकपुर 1245
बागेश्वर बागेश्वर मैगड़ी स्टेट 1209