उत्तराखण्डखेलनवीनतम

उत्तराखंड के इस युवा क्रिकेटर को मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह, प्रदेश में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें -

दून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बता दें कि अभी तक अभी तक उन्हें भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने यानी डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है।

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अभिमन्यु ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 में कप्तान के रूप में लगातार दो शतक लगाकर मजबूत दावेदारी पेश की थी। उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है। रविवार को उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की सूचना मिलते ही घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा। अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन का कहना है कि इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। बेटे से ढेर सारी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया में शामिल होकर वह अपने बेहतर प्रदर्शन से इनको पूरा करेगा। कहा कि अभिमन्यु ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। बता दें कि 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। प्रथम श्रेणी में उनका एवरेज 44 से अधिक है। अभिमन्यु ने प्रथम श्रेणी में 78 मैच खेले हैं। उनके नाम 3376 रन हैं। उनका औसत 46.2 और स्ट्राइक रेट 82.2 है। 28 ट-ी20 मैचों में 38.3 की औसत से उन्होंने 728 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 121.5 है।

अभिमन्‍यु का जन्‍म 6 सितंबर 1995 को देहरादून में एक तमिल पिता और पंजाबी मां के घर हुआ था। अपने शुरूआती वर्षों में, उन्‍हें उनके पिता रंगनाथन परमेश्‍वर ईश्‍वरन ने प्रशिक्षित किया, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। जिन्‍होंने 2008 में अभिमन्‍यु क्रिकेट अकादमी की शुरू की थी। 10 साल की उम्र, अभिमन्‍यु अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता चले गए, जहॉं वे अपने कोच निर्मल के साथ रहते थे। अभिमन्‍यु ने क्रिकेट के अलावा अपने पिता की राह पर चलते हुए CA बनाने के लिए पढ़ाई भी जारी राखीं। क्‍यूँकि अभिमन्‍यु और इनका परिवार इस बात से वाकिफ थे की स्‍पोटर्स में सक्‍सेस का मिलना इतना भी आसान नहीं होता हैं। अभिमन्‍यु के पिताजी आर.पी ईश्‍वरन खुद का एक क्रिकेट अकादमी भी चलाते हैं और इस अकादमी का नाम इन्‍होंने अभिमन्‍यु के जन्‍म से पहले ही ‘अभिमन्‍यु क्रिकेट अकादमी’ रखा था।

Ad