कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने ‘शारदा’ में लगाई आस्था की डुबकी
टनकपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए शारदा और बूम आदि शक्ति घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर शारदा में आस्था की डुबकी लगाई। तड़के तीन बजे से भक्तों के स्नान का सिलसिला शुरू गया था। बड़ी संख्या में यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे। बसों और ट्रेनों से श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। बूम और शारदा घाट के अलावा खेतखेड़ा में भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। उनके लिए शारदा घाट पर भंडारे की भी व्यवस्था रही।
देर रात ट्रेन के जरिए अच्छी खासी यात्रा में श्रद्धालु टनकपुर पहुंचे। इससे व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। कई श्रद्धालुओं ने माता पूर्णागिरि के दर्शन कर नेपाल स्थित सिद्धबाबा के चरणों में शीश नवाया। शारदा घाट से बैराज रोड और सीमा पार तक भक्तों की भीड़ से रौनक रही। वहीं नगर पालिका टनकपुर द्वारा शारदा घाट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रोडवेज रेलवे परिसर एवं चेंजिंग रूम, सफाई व्यवस्था सार्वजनिक शौचालय रखा गया है। शारदा घाट व आसपास के इलाकों में पुलिस फोर्स एवं जल पुलिस की तैराक तैनाती की गई है। वहीं स्थानीय लोगों एवं यूपी बिहार से आए लोगों द्वारा शारदा घाट के समीप भजन संध्या एवं भंडारा भी आयोजित किया गया है।