टनकपुर

बेटी के ससुरालियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शुक्रवार को टनकपुर की शारदा घाट निवासी मीना सागर ने अपनी बेटी सुषमा की मौत का कारण बने ससुरालियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर परिजनों और समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार पिंकी आर्य और सीएम कैम्प कार्यालय के प्रभारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौंपा। जिसमे उन्होंने अपनी बेटी की मौत का कारण बने उसके ससुरालियों की गिरफ़्तारी न होने पर 30 अक्टूबर से सीएम कैम्प कार्यालय के समक्ष आंदोलन किए जाने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने कहा अगर आंदोलन शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर बेटी के ससुराल पक्ष की गिरफ़्तारी नहीं की गयी तो सात नवम्बर वे परिजनों सहित सामूहिक आत्मदाह करेंगी।
सुषमा की मां मीना सागर ने कहा है कि बेटी की मौत का कारण बने ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ़्तारी को लेकर वे लम्बे समय से प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रही हैं। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा है कि दो अक्टूबर से सीएम कैम्प कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू किया गया था। 13 अक्टूबर को पुलिस कप्तान द्वारा दस दिनों के भीतर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया, लेकिन 15 दिनों के बाद भी गिरफ़्तारी न होने पर मृतक बेटी को न्याय दिलाने के लिए मजबूरन हमें आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में सुभाष सागर, अविनाश सागर, प्यारेलाल गौतम, खल्लो बेगम, शिव कुमार, रानी, शकीला, राजेंद्र, बबली, कमला, शबाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि संबंधित मामले की जांचें उधमसिंह नगर जनपद में ट्रांसफर हो गई हैं। आगे की कार्रवाई उधम सिंह नगर जनपद से अमल पर लाई जाएंगी।