टनकपुर में जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

टनकपुर। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 52 ताश के पत्ते एवं 850 रुपये नगद बरामद किए गए। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए लोगों में इरशाद पुत्र मोहरम शाह, उम्र- 55 वर्ष, निवासी गरदारा, थाना मोहमदा, जिला लखीमपुर खीरी, यूपी, हाल – शारदा चुंगी, टनकपुर, तुषार बिष्ट पुत्र मोहन चंद्र बिष्ट, उम्र-21 वर्ष व अशोक पुत्र पप्पू, उम्र- 28 वर्ष निवासी शारदा चुंगी, टनकपुर शामिल हैं।



