जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सेवा संकल्प फाउंडेशन की ओर से किया गया पौधारोपण, ग्रामीणों को पौध भी बांटे गए, गीता धामी ने भी कार्यक्रम में की शिरकत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सेवा संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम ककराली गेट के समीप समाजसेवी व सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने एमडीएम स्कूल, विजन स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय समाजसेवियों तथा स्पोटर्स स्टेडियम की फुटबाल टीम के खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र में आम, अमरूद, नीबू कटहल, सहजन के फलदार वृक्षों के पौध व अर्जुन, पीपल, पिलखन, जामुन आदि के छायादार वृक्षों के पौध लगाये। इस अवसर पर गीता धामी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण में वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें प्रकृति को साफ एवं शुद्ध रखने के लिए पेड़, पौधों की रक्षा करनी होगी, यह हम सभी का दायित्व है।


गीता धामी ने जनमिलन केन्द्र ग्राम थ्वालखेड़ा में आयोजित गोष्ठी में भी शिरकत की। इस मौके पर सुन्दर सिंह बोरा, नारायण सिंह महर, गिरीश जोशी, दीपा बोहरा, शशांक गोयल, वरिष्ठ महिला सुन्दरी देवी, जानकी देवी, रूची श्रीवास्तव, विशाल सिंह. हरगोविन्द आदि मौजूद रहे। यहां पौध लगाने के महत्व पर जोर देते हुए गीता धामी ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है, प्राण वायु प्रदान करने वाले वृक्षों की रक्षा करना ही हमारा संकल्प है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह महर ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक पौध रोपित कर धरा को हरा भरा बनाने के सपने को साकार करने में बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित हेमा जोशी ने इस गोष्ठी में महिलाओं के इस वृक्षारोपण व वृक्षों को बचाने में अहम भूमिका के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। थ्वालखेडा जनमिलन केन्द्र में स्थानीय युवाओं, समूह की महिलाओं, क्षेत्रवासियों को गीता धामी ने आम, लीची, अमरूद, नीबू सहित विभिन्न फलदार प्रजाति के व छायादार पौध भी वितरित किये गये।

इसके अतिरिक्त राजकीय पालीटैक्निक में आयोजित कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक के प्राध्यापक जितेन्द्र प्रसाद, विजय नेगी व अंकित कुमार, राम कुमार, रिचा खर्कवाल आदि के साथ गीता धामी द्वारा पालीटेक्निक परिसर में आम, अमरुद आदि के पौध लगाये गए। गीता धामी ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड में रोगियों के साथ भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनको फल, जूस आदि भी वितरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी, स्कूलों के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।