चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर : बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में पूर्णागिरि आ रहे श्रद्धालुओं समेत तीन घायल, एक रेफर

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। खटीमा रोड पर बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए बाइक सवार महिला व पुरुष पूर्णागिरि दर्शनों को आ रहे थे। वहीं स्कूटी सवार बनबसा के ग्राम चंदनी निवासी हैं। तीनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Ad

जानकारी के अनुसार रविवार को बाइक सवार हर्षित सिंघल पुत्र रमेश सिंघल निवासी चीनी मिल पूरनपुर पीलीभीत उम्र 23 वर्ष व सिमरन पुत्री सुरेश निवासी सिरसा हरियाणा अपनी बाइक यूपी26एजे/ 7064 से पूर्णागिरी दर्शन के लिए आ रहे थे। टनकपुर से करीब पांच किमी पहले खटीमा रोड पर कैंट के समीप उनकी बाइक की दूसरी दिशा से आ रही स्कूटी यूके03ए/ 7739 से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवारों के साथ ही स्कूटी सवार प्रकाश पुत्र भीम चंद्र निवासी चांदनी बुरी तरीके से घायलों हो गये। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉक्टर आफताब अंसारी द्वारा घायलों का उपचार किया गया। चंदनी निवासी भीम चंद्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाइक सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Ad